Songs



Title: Pyar ka pehila khat likhne mein
Singer: Jagjit Singh

प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है।
नये परिदों को उडने में वक्त तो लगता है।

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था ।
लम्बी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है।

गाठं अगर लग जाय तो फ़िर रिशते हो या डोरी
लाख करे कोशिश खुलने में वक्त तो लगता है।

हमने इलाजे जख्में दिल में ढूंढ लिया लेकिन
गहरे जख्मों को भरने मे वक्त तो लगता है।

प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है।
नये परिदों को उडने में वक्त तो लगता है।